Page Loader
आर्मी रैली भर्ती 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

आर्मी रैली भर्ती 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

Apr 09, 2020
04:10 pm

क्या है खबर?

आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय सेना द्वारा सोनारवानी (बांदीपोरा) में रैली भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस रैली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया और कौन से उम्मीदवार इस रैली भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन।

तिथियां

इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सेना आर्मी रैली भर्ती 27 मई, 2020 से शुरू हो जाएगी और 05 जून, 2020 तक चलेगी। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस श्रीनगर द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आर्मी रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2020 है। उम्मीदवारों को समय पर रैली स्थल पर पहुंचना होगा। निर्धारित समय के बाद आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

पात्रता

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए 17.6-21 वर्ष आयु के बीच वाले और न्यूनतम 45% नंबर से 10वीं पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं। सोल्जर टेक्निकल के लिए 17.6-23 वर्ष आयु के बीच वाले और फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी विषयों से न्यूनतम 50% नंबर के साथ 12वीं करने वाले और सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए 17.6-23 वर्ष आयु के बीच वाले और किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% नंबर के साथ 12वीं करने वाले आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको पहले एक मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद ईमेल आईडी और पासर्वड से लॉगइन करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भारतीय सेना रैली भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें