Page Loader
Bihar BEd CET 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें परीक्षा पैटर्न और कैसे करें आवेदन

Bihar BEd CET 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें परीक्षा पैटर्न और कैसे करें आवेदन

Feb 01, 2020
11:05 am

क्या है खबर?

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार ने बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) के चार साल के इंटीग्रेडिट पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए आयोजित होने वाला राज्य स्तर की कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षक बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। Bihar BEd CET 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

कब से होंगे आवेदन

बिहार BEd CET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने का अंतिम तिथि 02 मार्च, 2020 है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2020 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 मार्च, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड मार्च में ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से BSc-BEd/BA-BEd कोर्स में प्रेवश दिया जाएगा।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS, महिला व PH वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले आपको मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से ब्रोशर पढ़ें।

जानकारी

क्या है परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा में उम्मीदवारों से 120 वस्तुनिष्ठ प्राकर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उन्हें 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस आदि से प्रश्न होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.lnmuuniversity.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें ब्रोशर

Bihar BEd CET 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक ब्रोशर प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक ब्रोशर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें