
UPSC IES के साथ-साथ अन्य कई भर्तियों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इन भर्तियों के जरिये विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक अलग-अलग होगी।
इच्छुक लोगों को अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना ही आवेदन कर देना चाहिए।
#1
लैब तकनीशियन सहित कई पदों पर हो रही भर्ती
इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (ICSIL) ने लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, OT तकनीशियन और रेडियोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 18-21 अगस्त के बीच में आवेदन किया जाएगा। संबंधित विषय में BSc, BPharma और डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए और उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
BEL भर्ती के लिए करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 26 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री और BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
रेंज अधिकारी के पदों पर हो रही भर्ती
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने जंगलों में रेंज अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 16 सितंबर तक चलेगी।
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 21-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
UPSC IES के लिए जारी हुई अधिसूचना
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक उम्मीदवार एक सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को 8-14 सितंबर तक निकाल सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।