विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले को मिल रही है ये स्कॉलरशिप
विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वालों को एक बेहतरीन मौका मिल रहा है। इनलैक्स शिवदसानी फाउंडेशन ग्रेजुएट छात्रों को यूरोप, अमेरिका और इंग्लैंड के टॉप संस्थानों में मास्टर डिग्री प्रोग्राम, MPhil और डॉक्टोरेट प्रोग्राम करने में मदद करेगा। इनलैक्स शिवदसानी फाउंडेशन इसके लिए ग्रेजुएट छात्रों को इनलैक स्कॉलरशिप 2020 प्रदान कर रहा है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
कब तक होंगे आवेदन?
इनलैक स्कॉलरशिप 2020 के लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है। स्कॉलरशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को लगभग 70 लाख रुपये (एक लाख अमेरिकी डॉलर) स्कॉलरशिप राशि के तौर पर दिए जाएंगे। जिसमें पूरी ट्यूशन फीस और रहने का पर्याप्त खर्चा, यात्रा भत्ता और स्वास्थ्य भत्ता आदि शामिल होगा। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर मई/जून में होगा। पहले प्री राउंड होगा और फिर फाइनल राउंड होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने से पहले स्कॉलरशिप के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। उम्मीदवार भारत का नागरिक हो और कम से कम पिछले छह महीने से भारत में रह रहा हो। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फर्स्ट क्लास में डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस स्कॉलरशिप के लिए लिंक दिया गया होगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको अपना नाम आदि विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइट की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।