NEET MDS के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू, 18 मार्च को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET MDS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये प्रवेश परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी तक है। रात 11:55 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी।
पात्रता
क्या है योग्यता मानदंड?
NEET MDS परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदक का स्थायी/अस्थायी रूप से DCI/स्टेट डेंटल काउंसिल (SDS) के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है।
इसके अलावा उम्मीदवारों को 31 मार्च, 2024 या इससे पहले 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करना जरूरी है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, NEET MDS परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया जाएगा। इसके बाद परिणाम की घोषणा 18 अप्रैल को की जाएगी।
हालांकि, अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है, इसमें 240 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं।
पहले भाग में 100 और दूसरे भाग में 140 प्रश्न होंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है।
शुल्क
कितना है आवेदन शुल्क?
NEET MDS परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3,500 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,500 रूपये देने होंगे।
परीक्षा से जुड़े सवालों के लिए उम्मीदवार NBEMS से 79961-65333 पर संपर्क कर सकते हैं या NBE की ईमेल आईडी helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर मेल कर सकते हैं।
उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई हर जानकारी सबमिट कर अपना लॉग इन जनरेट कर लें। इसके बाद आवेदन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
अब अपना आवेदन पत्र भरें, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।