स्नातक वालों को मिल रही है 25 हजार रुपये प्रतिमाह फैलोशिप, जल्द करें आवेदन
अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सुखिभव फाउंडेशन बेंगलुरु देशभर के ग्रेजुएट छात्रों को 'द पीरियड फैलोशिप 2020' प्रदान करने जा रहा है। सुखिभव फाउंडेशन ने इस फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
सुखिभव फाउंडेशन पीरियड फैलोशिप 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है। ये फैलोशिप पूरे 15 महीने की होगी। बता दें कि ये फुलटाइम फैलोशिप है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस फैलोशिप के दौरान उम्मीदवारों को बिहार और मध्य प्रदेश (MP) के क्षेत्रों में जाकर रहना होगा। इसका उद्देश्य पुरुष और महिला लीडरों को महिलाओं के मासिक स्वास्थ्य संबंधित मेडिसिन के बारे में ट्रेंड करना है।
कैसे किया जाएगा चयन?
इस फैलोशिप के लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन असेसमेंट करना होगा। इसके बाद अंत में उम्मीदवारों का फेस टू फेस असेसमेंट होगा।
कौन कर सकता है इस फैलोशिप के लिए आवेदन?
इस फैलोशिप के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार को अच्छे से हिंदी बोलना और लिखना आना चाहिए और काम करने के लिए इंग्लिश बोलना और लिखना आना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद Apply पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। अब आपको उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन के लिए आपको लगभग तीन मिनट की एक विडियो अपलोड करनी होगी। जिसमें आपको अपने बारे में बताना होगा। साथ ही आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
इस फैलोशिप की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।