Page Loader
HP SET 2019 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

HP SET 2019 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Dec 10, 2019
05:07 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करना है। HP SET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप इस लेख से परीक्षा की सारी जानकारी पढ़ सकते हैं।

तिथियां

ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

HP SET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2019 है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और हिमाचल प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, PWD के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत नंबर से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं पेस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया?

परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 में 100 नंबर के 50 प्रश्न होंगे। जिनको हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पेपर 2 में 200 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। जिनको हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें New Registration पर क्लिक करें। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें