JEST 2020: विभिन्न विषयों में PhD करने के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (JEST) 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां JEST 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
JEST का आयोजन VECC, UGC-DAE CSR, TIFR, TIFR-TCIS, SINP, RRI, RRCAT, NBRC, IMSc, IPR, IISER, IIA, ICTS, ARIES आदि कॉलेजों में फिजिक्स, थ्योरेटिकल कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में PhD या इंटीग्रेटेड PhD पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है।
आइए जानें कब तक और कैसे करें आवेदन।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
JEST 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2019 है। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी, 2020 तक किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 36 शहरों में किया जाएगा। इसे विज्ञान और इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (SERB) के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा माना जाता है। JEST परीक्षा के स्कोर एक साल के लिए मान्य होते हैं।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।
परीक्षा पैटर्न और योग्यता
कैसी होगी परीक्षा और कौन कर सकता है आवेदन?
सभी विषयों के लिए योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवार को जिस विषय में PhD करनी है, उसने उसमें योग्यता प्राप्त की हो।
परीक्षा ऑफलाइन मॉड में आयोजित की जाती है। परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए उम्मीदवार को पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
JEST 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.jest.org.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज Register/Log-In के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए आपको पहले अपने आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ईमेल आईडी की जरुरत होगी।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मांगे जा रहे विवरणों को दर्ज करके आवेदन करना होगा।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
JEST की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।