12वीं के छात्रों को मिल रही है ये स्कॉलरशिप, जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि
अगर आप 12वीं कर रहे हैं या कर चुके हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। वित्त मंत्रालय ने ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIYSEE) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए स्कॉलरशिप के साथ-साथ अन्य अवार्ड भी मिलते हैं। 12वीं के छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका है, इसलिए इसे हाथ से न जानें दें। आइए जानें कौन और कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन।
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
ये स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए 2014-2020 तक 12वीं पास करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2019 है। वहीं परीक्षा 20 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जाएगी। जुलाई-अगस्त में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इन छात्रों को मिलेगी इतने साल तक स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप परीक्षा में 90% या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों को चार साल और मेडिकल के छात्रों को पांच साल तक स्कॉलरशिप मिलेगी। वहीं 86-89% नंबर वालों इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों को को तीन साल तक स्कॉलरशिप मिलेगी। 81-85% वाले इंजीनियरिंग के छात्रों को 1.5 साल तक और मेडिकल के छात्रों को दो सालों तक स्कॉलरशिप मिलेगी। 76-80% वाले इंजीनियरिंग के छात्रों को 1 सेमेस्टर और मेडिकल के छात्रों को 1 साल के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiysee.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर AIYSEE 2020 Registration पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें। इसके साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।