UPSC CDS II Recruitment 2019: शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जाने कब है अंतिम तिथि
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 2 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। CDS के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करें। इसके लिए उम्मीदवार को विभिन्न चरण की चरण प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
08 जुलाई तक करें आवेदन
UPSC CDS सितंबर सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2019 है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2019 और ऑउलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2019 है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 08 सितंबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। इसके माध्यम से SSC WOMEN (NON-TECHNICAL) COURSE को मिलाकर कुल 417 पदों पर भर्ती होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वरेग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
होनी चाहिए ये पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इसेक साथ ही पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई 157.5 सेमी है। नौसेना के लिए 157 सेमी और वायु सेना के लिए 162.5 सेमी है। वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया
इसके लिए पहले उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। उसके बाद उम्मीदवार साक्षात्कार होगा। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को दो-दो घंटे की तीन परीक्षाओं में शामिल होना होगा। प्रत्येक परीक्षा 100-100 नंबर की होगी। वहीं अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को दो-दो घंटे की दो परीक्षाओं में शामिल होना होगा। प्रत्येक परीक्षा 100-100 नंबर की होगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर upsconline.nic.in जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC पर क्लिक करें। अब Part-I Registration पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आएगी। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद Registration-Id और जन्मतिथि के साथ Part-II Registration करें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।