RRB NTPC Recruitment: 35,000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए आवेदन पत्र, जल्द करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती 2019 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। RRB ने NTPC के लगभग 35,277 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। RRB ने NTPC भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता और चयन प्रक्रिया आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।
31 मार्च तक करें आवेदन
RRB NTPC भर्ती, 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2019 है। फाइनल आवेदन जमा करने की तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। साथ ही पहले चरण की परीक्षा की टेंटेटिव तिथि जून, 2019 से सितंबर, 2019 है।
क्या है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें से CBT 1 में शामिल होने पर 450 रुपये वापस कर दिए जाएंगे और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। यह भी वापस कर दिया जाएगा।
कुल 35,277 पदों पर निकली भर्ती
कुल 35,277 पदों पर निकली भर्ती में अंडर ग्रेजुएट के लिए जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 4,319, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 760, जूनियर टाइमकीपर के 17, ट्रेन्स क्लर्क के 592 और कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के 4,940 पद शामिल हैं। ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर के 6,865, कमर्शियल अप्रेंटिस के 259, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 3,164, सीनियर कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क के 5,638, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के 2,873, गुड्स गार्ड के 5,748, सीनियर टाइमकीपर के 14 और ट्रैफिक असिस्टेंट के 88 पद शामिल हैं।
क्या है योग्यता
उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले पात्रता को जांच लें। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो और उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, वे कुल 10,628 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उनकी आयु 18 से 33 वर्ष के बीच है, वे कुल 24,649 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पहले 2 चरण की CBT परीक्षा से गुजरना होगा। CBT 1 में कुल 100 नंबर के 100 प्रश्नों को 90 मिनट में हल करना होगा। उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता से 40 प्रश्न, गणित और सामान्य बुद्धि व रीज़निंग से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अब जिस रीजन से आवेदन करना हैं, उसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर आएगी। अब मांगे गए विवरण नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।