Page Loader
12वीं पास छात्रों को मिल रही है 25,000 रुपये की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

12वीं पास छात्रों को मिल रही है 25,000 रुपये की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

Oct 30, 2019
08:43 pm

क्या है खबर?

किसी भी बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका है। नॉर्थ साउथ फाउंडेशन (एनएसएफ) स्कॉलरशिप 2019-20 के लिए इंजीनियरिंग, मेडिसन या दो साल के पॉलिटेक्निक (इंजीनियरिंग में डिप्लोमा) में प्रवेश लेने वाले 12वीं पास छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं।

जानकारी

इस तिथि तक करें आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2019 है। इस स्कॉलशिप में 12वीं पास छात्रों को 1,500 स्कॉलरों को चुना जाएगा। इन 1,500 छात्रों को 8,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की स्कॉलशिप दी जाएगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

अपने राज्य में 10वीं/12वीं/NEET/CET/JEE में टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्र इस स्कॉलशिप के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज से प्रोफेशनल कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मेडिसिन, B.Sc (कृषि), B.V.Sc, B.Sc (नर्सिंग), B.Pharma, ऐग्रिकल्चर में डिप्लोमा या इंजिनियरिंग में डिप्लोमा में प्रवेश करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों की परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है वे ही आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब New User पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए विवरण दर्ज करने होंगे। इसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवार्ड दर्ज करके आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फोटो, आवेदक के परिवार का फोटो, कॉलेज का ऐडमिशन कार्ड आदि दस्तावेज डाउनलो़ड करने होंगे।

जानकारी

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

इस स्कॉलशिप की अधिक जानकारी और निर्देश पढ़ने के लिए आप आधिकारिक वेबासिठ पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। निर्देश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें