जूनियर रिसर्च फेलो भर्ती 2019: कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें विवरण
अगर आप भी जूनियर रिसर्च फेलो भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। जी हां बता दें कि पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ और मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने संयुक्त रुप से जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि के लिए इस लेख से पढ़ें।
27 मई तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2019 है। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये भर्ती कुल 150 पदों के लिए की जा रही है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्या है पात्रता
120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% नंबरों के साथ लाइफ साइंस स्ट्रीम के किसी भी विषय में M.Sc डिग्री प्राप्त की हो। वहीं शेष 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% से साइकोलॉजी/सोशियोलॉजी/होम साइंस/स्टेटिस्टिक एंथ्रोपोलॉजी/सोशल वर्क/पब्लिक हेल्थ/ हेल्थ इकोनॉमिक्स विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों को 31,000 रुपये फेलोशिप मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icmr.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Registration Page Link of ICMR-JRF Notification 2019 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब APPLY पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि आदि विवरण डालकर आवेदन करें। हम सलाह देंगे कि आवेद सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारी को जांच लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।