प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए CAT के अलावा दे सकते हैं ये परीक्षाएं
देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए लाखों छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में शामिल होते हैं। ये भारत के प्रबंधन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सबसे अधिक मांग वाली प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में पढ़ाई के रास्ते खुलते हैं। हालांकि, CAT के अलावा कुछ अन्य परीक्षाएं भी हैं, जिन्हें पास करके अभ्यर्थी प्रबंधन संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
XAT
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) भी लोकप्रिय प्रबंधन प्रवेश परीक्षा है। इसका संचालन जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की ओर से किया जाता है। इस परीक्षा में 3 प्रमुख भाग होते हैं, जिसमें निर्णय लेने की क्षमता, मौखिक और तार्किक क्षमता, मात्रात्मक क्षमता और डेटा व्याख्या से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। XAT, 2024 का आयोजन 7 जनवरी को किया जाएगा।
MAT
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद MBA और PGDM कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है। MAT का आयोजन साल में 4 बार, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में कराया जाता है। ये स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा है। इसमें भाग लेने के लिए स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
GMAT
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) का आयोजन ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) द्वारा कराया जाता है। इस परीक्षा में विश्लेषणात्मक लेखन मूल्यांकन, एकीकृत तर्क, मात्रात्मक तर्क और मौखिक तर्क से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। GMAT का माध्यम अंग्रेजी है और ये कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है। GMAT परीक्षा की रेंज 200-800 होती है और प्रत्येक मैनेजमेंट संस्थान अलग-अलग GMAT स्कोर की मांग करता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
SNAP
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) के जरिए शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलता है, इसमें SIBM पुणे, SIIB पुणे, SCMHRD पुणे, SIBM बेंगलुरु आदि शामिल हैं। इस परीक्षा में 3 खंड होते हैं, पहला खंड सामान्य अंग्रेजी के लिए है। दूसरे खंड में मात्रात्मक क्षमता, डेटा व्याख्या और तीसरे खंड में विश्लेषणात्मक तर्क क्षमता से सवाल पूछे जाते हैं। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
CMAT
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, नवाचार और उद्यमिता, मात्रात्मक कौशल और डेटा व्याख्या से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस परीक्षा का स्कोर शीर्ष प्रबंधन संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है। इसके अलावा उम्मीदवार नरसी मोंजी एप्टीट्यूड टेस्ट (NMAT), महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं।