अमेजन दे रहा है पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का मौका, शुरू किया 'अमेजन फ्लेक्स' कार्यक्रम
अपने संचालन को बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 13 जून, 2019 को भारत में 'अमेजन फ्लेक्स' डिलीवरी कार्यक्रम शुरू किया है। ये कोर्य उन छात्रों के लिए बहुत सही है, जो पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करना चाहते हैं। ये कार्यक्रम लोगों को उनके खाली समय में अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करने का मौका प्रदान कर रहा है। आइए इस लेख से जानें अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी कार्यक्रम के बारे में।
मिलेंगे इतने रुपये
इस कार्यक्रम के तहत आप अमेजन के लिए पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर के तौर पर काम करने के लिए अमेजन फ्लेक्स ऐप के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं। एप्लिकेशन की मदद से आप अपनी पसंद के क्षेत्र और डिलीवरी समय का चयन करके अपना शेड्यूल बना सकते हैं। कंपनी ने 120 रुपये से 140 रुपये प्रति घंटे तक देने की घोषणा की है। विशेष रूप से यह कार्यक्रम वर्तमान में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में सक्रिय है।
मिलेगा एक बीमा कवर
अमेजन के अनुसार फ्लेक्स पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर को डिलीवरी करने के लिए पैसे प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर को पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।
मिलेगा चार घंटे का रोजाना स्लॉट
अमेजन के अनुसार पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर को क्लासरूम ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें पैकेज की डिलीवरी करने से पहले एक कॉम्प्रेहेन्सिव बैकग्राउंड वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके अलावा फ्रीलांस डिलीवरी पार्टनर्स को ऑर्डर देने के लिए हर दिन चार घंटे का स्लॉट दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें दिन के अंत में अनडिलीवर्ड ऑर्डर और कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर से प्राप्त रुपये जमा करने होंगे।
अमेजन फ्लेक्स पार्टनर्स केवल बैकपैक-फ्रेंडली पार्सल वितरित करेंगे
अमेजन के एशिया-ऑपरेशंस के वीपी अखिल सक्सेना का कहना है कि अमेजन फ्लेक्स पार्टनर्स केवल उसी सामान की डिलीवरी करेंगे, जो उनकी बाइक पर एक बैकपैक में आएगा। सामान आकार और वजन के अनुसार निर्धारित होगा। इसलिए वे इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें आदि ले जा सकते हैं।