अमेजन ने LPU के दो छात्रों को दिया 28 लाख रूपये का ऑफर, जानें
ज्यादातर कॉलेजों में प्लेसमेंट का समय चल रहा है। पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र एक अच्छे ऑफर की तलाश में होते हैं। अच्छी और बड़ी-बड़ी कंपनियां कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आकर छात्रों को अच्छे सालाना पैकेज प्रदान करती हैं, लेकिन ये पैकेज उनको दिए जाते हैं, जिनमें काबिलियत होती है। इसी तरह अमेजन ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के दो छात्रों को पूरे 28 लाख रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
मनीष तोलानी और गुरप्रीत को मिला ऑफर
LPU के दो छात्र मनीष तोलानी और गुरप्रीत को अमेजन ने 28 लाख रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। मनीष तोलानी 2018 बैच के छात्र हैं। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय ने अपने एक बयान में कहा है कि इस प्लेसमेंट सीजन में इंजीनियरिंग के जो छात्र AI, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग जैसे डिजिटल स्किल में कुशल हैं, उन्हें ट्रेडिशनल स्किल्स वाले छात्रों से ज्यादा का ऑफर मिला है।
मनीष ने पहले की इंटर्नशिप
2018 बैच के मनीष तोलानी ने पहले अमेजन के साथ एक साल के लिए इंटर्नशिप की और फिर मई, 2018 में कंपनी ने उसे परमानेंट जॉब ऑफर कर दी। गुरप्रीत, मनीष से एक साल जूनियर है। गुरप्रीत अमेजन के साथ इंटर्नशिप कर रहा है। इंटर्नशिप के साथ ही उसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की परमानेंट जॉब का ऑफर मिल गया है। दोंनो छात्रों के मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स में कुशल होने के कारण अमेजन ने उन्हें जॉब ऑफर की है।
LPU देता है ये सर्टिफिकेट
LPU जैसे विश्वविद्यालय अपने छात्रों को विभिन्न सर्टिफिकेट के द्वारा नए युग में काम आने वाली स्किल्स दे रहे हैं। इंडस्ट्री ट्रेनर की हायरिंग के साथ-साथ सिम्पली लर्न, उडासिटी और अपग्रेड जैसे ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्मों से साझेदारी कर रहे हैं। LPU मशीन लर्निंग, AI, एंड्रॉइड और डाटा साइंस जैसे महत्वपूर्ण स्किल में माइनर विषय चुनने का विकल्प प्रदान करता है। 2020 के बैच से 1,300 से अधिक छात्रों को इन स्किल्स सर्टिफिकेट के आधार पर कंपनियों ने ऑफर दिया है।