ये यूट्यूबर दे रहा है छात्रों को फ्री में केमिस्ट्री और फिजिक्स की कोचिंग
क्या है खबर?
साइंस से 12वीं करने वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय विकल्प है। इसके लिए लाखों छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) देते हैं।
IIT JEE काफी कठिन स्तर की परीक्षा होती है, इसे पास करने के लिए छात्र कोचिंग क्लास में प्रवेश लेते हैं, जिनकी फीस काफी ज्यादा होती है।
इसी बीच प्रयागराज के अलख पांडे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं जैसे JEE आदि पर फोकस करते हुए छात्रों को फ्री में फिजिक्स और केमिस्ट्री की कोचिंग प्रदान करते हैं।
यूट्यूब चैनल
सिर्फ दो साल में हो गए लगभग दो मिलियन सब्सक्राइबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलख का एक यूट्यूब चैनल 'Physics Wallah' है, जिसके माध्यम से वे छात्रों को फ्री में फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाते हैं।
केवल दो वर्षों में उनके चैनल के लगभग दो मिलियन यानी 20 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।
उनके चैनल के सब्सक्राइबर सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और सऊदी अरब जैसे अन्य देशों से भी हैं।
छात्रों द्वारा उनका चैनल काफी देखा और पसंद किया जा रहा है।
अवार्ड
यूट्यूब की तरफ से मिल चूका है 'गोल्ड प्ले बटन'
उनका यूट्यूब चैनल इतना लोकप्रिय है कि उन्हें 'गोल्ड प्ले बटन' से सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड उनको दिया जाता है, जिन यूट्यूब चैनल के 10 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर होते हैं।
उनके चैनल पर हर महीने लगभग 22 मिलियन व्यूवर्स वीडियो देखते हैं। आज के समय में उनका चैनल टॉप चैनलों में से एक है।
कालंदीपुरम के रहने वाले 26 साल के अलख ने हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (HBTI) कानपुर से B.Tech की है।
जानकारी
लॉन्च की एक वेबसाइट
इस यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अलख ने लोगों की मांग पर एक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। इस वेबसाइट के माध्यम से वे छात्रों को फ्री में नोट्स, किताबें और होस्ट क्विज़ आदि उपलब्ध कराते हैं।
बयान
फाइनेंशियल स्थिति खराब होने के कारण बेचना पड़ा था घर
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अलख का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ दक्षिण मलाका में रहते थे। फाइनेंशियल स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अपना घर बेचकर कलंदीपुरम आना पड़ा।
2010 में प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से 12वीं करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की और देखा कि कोचिंग करना कितना मंहगा है।
वे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्य रुप से खुद पर ही निर्भर थे।
उद्देश्य
अधिक से अधिक छात्रों की मदद करने के लिए बनाया चैनल
2015 में B.Tech करने के बाद अलख प्रयागराज आ गए और कोचिंग क्लासेस शुरू कर दी।
उनका कहना है कि जितना संभव हो सकता था वे छात्रों की मदद करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाने का फैसला किया।
2017 में अलख ने 'Physics Wallah' बनाया और फिजिक्स और केमिस्ट्री के कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए वीडियो अपलोड करने शुरू किए।
सब्सक्राइब बढ़ने के बाद उन्होंने कोचिंग क्लासेस में पढ़ाना छोड़ दिया और पूरी तरह चैनल पर ध्यान दिया।