Page Loader
Air India में केबिन क्रू पदों के लिए केवल इंटरव्यू देकर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Air India में केबिन क्रू पदों के लिए केवल इंटरव्यू देकर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Jul 05, 2019
06:07 pm

क्या है खबर?

अगर आप एयर इंडिया भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड ने केबिन क्रू (महिला) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक इन (Walk-in) इंटरव्यू के जरिए इन पदों पर भर्ती हो सकते हैं। उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। एयर इंडिया भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ें। आइए जानें कैसे करें आवेदन।

तिथियां

09 जुलाई को होगा इंटरव्यू

एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड केबिन क्रू (महिला) भर्ती 2019 के लिए आपको इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इच्छुक उम्मीवारों को वॉक इन इंयरव्यू के लिए 09 जुलाई, 2019 को सुबह 9:00 बजे निर्धारित किए गए समय पर इंटरव्यू के तय स्थान पर पहुंचना होगा। अगर उम्मीदवार सही तिथि को सही समय पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हुए, तो आपको एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के द्वारा कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

पात्रता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें, अन्यथा आपका आवेादन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरुरी है। उम्मीदवारों के पास केबिन क्रू के तौर पर कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जानकारी

मिलेगा इतना वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयन होने पर ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति माह और ट्रेनिंग के बाद 36,630 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। केबिन क्रू (महिला) के लिए 51 पदों पर भर्ती होनी है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.airindiaexpress.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Career विकल्प पर क्लिक करें। अब इस भर्ती के लिए डाउनलोड आवेदन पत्र पर क्लिक करें। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर इंटरव्यू के समय जरुरी दस्तावेजों के साथ लें जाएं। इंयरव्यू के लिए आपको द गेटवे होटल, कालीकट, पीटी उषा रोड, कालीकट, पिन- 673032 पर जाना होगा।

जानकारी

आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें

उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें।