Page Loader
AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लगभग 4,000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लगभग 4,000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Aug 10, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के हजारों पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश के विभिन्न AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इसकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख से लेकर पात्रता आदि तक के लिए यह लेख पढ़ें।

तारीख

शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगी और भर्ती परीक्षा एक सितंबर को होगी। कुल 3,803 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें से नई दिल्ली AIIMS के लिए 597, भुवनेश्वर के लिए 600, देवघर के लिए 150, गोरखपुर के लिए 100, जोधपुर के लिए 176, कल्याणी के लिए 600, मंगलागिरी के लिए 140, नागपुर के लिए 100, पटना के लिए 200, रायबरेली के लिए 594, रायपुर के लिए 246 और ऋषिकेश के लिए 300 हैं।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए फीस का भुगतना भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये फीस देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले आपको पदों के लिए मांगी गई पात्रतो को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट पर टैप करें। फिर इसके लिए दिए जा रहे लिंक पर टैप करें। अब आपको आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर टैप करें और मांगे जा रहे विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर रजिस्टर आईडी और पासवर्ड से आवेदन करें। बता दें कि आवेदन करते समय आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

इस भर्ती के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या हमारे द्वारा दिए जा रहे लिंक पर टैप कर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए यहां और आवेदन के लिए यहां टैप करें।