Page Loader
AIIMS Recruitment 2019: जूनियर रेसिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 50 हजार से अधिक वेतन

AIIMS Recruitment 2019: जूनियर रेसिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 50 हजार से अधिक वेतन

Sep 06, 2019
11:15 am

क्या है खबर?

अगर आप AIIMS भर्ती 2019 की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) रायपुर ने जूनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। अऩ्य किसी माध्यम से भर्ती नहीं की जाएगी। AIIMS रायपुर भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि की सारी जानकारी आप इस लेख से पढ़े सकते हैं।

तिथियां

17 सितंबर को होगा इंटरव्यू

उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू के लिए 17 सितंबर, 2019 को सुबह 09:00 बजे से शाम 9:30 बजे तक पहुंचना होगा। AIIMS रायपुर ने जूनियर रेसिडेंट के 50 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जानकारी

मिलेगा इतना वेतन

AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को एक अच्छा वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को एक अच्छी नौकरी करने का मौका मिलेगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को उस पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने MBBS की डिग्री या MCI द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़े सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आधिकारिक अधिसूचना और ड्राफ्ट आवेदन पत्र www.aiimsraipur.edu.in पर दिए गए हैं। आपको सभी संबंधित प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और सेल्फ अटेस्टेड रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ और आवेदन शुल्क इंटरव्यू के समय लाया होगा। उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू के लिए All India Institute of Medical Sciences, 1st Floor, Committee Room, Gate No. 05, Tatibandh, G.E. Road, Raipur (C.G.) 492099 जाना होगा।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

AIIMS भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए आप यहां क्लिक करें।