
IIIT-D की छात्रा को मिला 1.45 करोड़ का पैकेज, जानें और कितने छात्रों की हुई प्लेसमेंट
क्या है खबर?
कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों का सपना एक अच्छे पैकेजे की नौकरी प्राप्त करना होता है।
कॉलेज के अंतिम समय में सभी छात्र कॉलेज प्लेसमेंट का इंतजार करते हैं। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) दिल्ली की एक छात्रा को एक करोड़ से भी अधिक का ऑफर मिला है।
कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने वाली एक छात्रा को कॉलेज प्लेसमेंट में 1.45 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है।
जानकारी
पूरे बैच को मिले इतने ऑफर
IIIT-दिल्ली 2020 बैच में अधिकतम ऑफर 1.45 करोड़ रुपये का मिला है। इसी बीच बैच के छात्रों को कुल 562 ऑफर मिले हैं। जिसमें 310 फुल टाइम और 252 इंटर्नशिप शामिल हैं। इसके साथ ही फेसबुक से एक अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी दिया गया है।
औसत पैकेज
इतने लाख रहा औसत पैकेज
इस प्लेसमेंट सीजन में कुछ छात्रों को 43 लाख रुपये के और कुछ छात्रों को 33 लाख रुपये के पैकेज मिले हैं।
UG और PG पाठ्यक्रम के लिए औसत पैकेज 16.33 लाख रुपये रहा है।
कैंपस प्लेसपेंट में शामिल होने वाली कुछ टॉप कंपनियां Google, Microsoft, Amazon, Goldman Sachs, Adobe, Qualcomm, Nvidia, Wadhwani AI, WDC, Tower Research, HSBC MathWorks, Harmon Kardon, Reliance, Samsung R&D आदि हैं।
फ्री फाइनल बैच
प्री फाइनल के बैच के लिए मिले इतने ऑफर
इसके अलावा संस्थान ने 2021 में स्नातक करने वाले B.Tech के प्री फाइनल बैच (CSE/ECE/CSAM/CSSS/CSD) के छात्रों के लिए 108 इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त किए हैं।
टॉप कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले इंटर्नशिप के ऑफर्स में NetApp के चार ऑफर, Nvidia के आठ ऑफर, टॉवर रिसर्च के चार ऑफर, एडोब के चार ऑफर, अमेज़ॅन और गूगल के छह-छह ऑफर और फेसबुक लंदन से मिले ऑफर शामिल हैं।