देशभर में खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज, सरकार की मंजूरी मिली
मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि बैठक में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसको मंजूरी मिल गई है। अब पूरे देश में 75 और नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बढ़ेंगी 15,700 सीटें, आएगा हजारों करोड़ रुपये का खर्चा
पूरे देश में खुलने वाले 75 नए कॉलेज पर 24 हजार करोड़ रुपये का खर्चा होगा। ये फैसले लेने के बाद देशभर में 15,700 नए मेडिकल सीट होंगी। साल 2021-22 तक नए मेडिकल कॉलेजों का काम पूरा हो जाएगा। सभी नए मेडिकल कॉलेज उन जिलों में बनाएं जाएंगे, जहां पर कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। नए मेडिकल कॉलेज खोलने के अलावा कैबिनेट बैठक में कई और भी बड़े फैसले लिए गए हैं।
पिछले पांच साल में बढ़ी 45,000 सीटें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी बताया कि पिछले पांच सालों में MBBS और PG दोनों को मिलाकर लगभग 45,000 सीटें बढ़ाई गई हैं। पिछले पांच साल में 82 कॉलेज बन चुके हैं और अब 75 नए कॉलेज बनाने को मंजूरी मिल गई है। मेडिकल एजुकेशन में अभी तक इतना बड़ा फैसला नहीं हुआ है। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की संख्या अधिक होगी।
उत्तर प्रदेश में खुलेंगे 10 नए कॉलेज
इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले साल तक 10 नए मेडिकल कॉलेज खुल सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से इस साल 7 नए मेडिकल कॉलेजों को प्रवेश के लिए अनुमति मिली है। वहीं उम्मीद है कि अगले साल तक 10 और नए कॉलेज को MCI से मान्यता मिल सकती है।