
चंड़ीगढ़ पुलिस में 700 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
क्या है खबर?
चंड़ीगढ़ में 700 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
भर्ती अभियान के तहत जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल, स्पोर्ट्स कोटा कॉन्स्टेबल और आईटी कॉन्स्टेबल के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवार 27 मई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जून रहेगी।
ये ग्रुप C के पद हैं। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार वेतन मिलेगा।
इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 20 मई को जारी हुई थी।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और कंप्यूटर चलाने का अनुभव होना चाहिए।
इन पदों पर 18 से 25 साल की आयु वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 28 साल रहेगी।
पूर्व कर्मचारियों को 2 से 7 साल तक की छूट मिलेगी।
पदों
पदों का विवरण
सामान्य वर्ग के कुल 324 पद हैं, इनमें 178 पद पुरूष, 101 पद महिला और 45 पद पूर्व कर्मचारियों के लिए हैं।
OBC वर्ग के 185 पदों में से 104 पद पुरूष, 60 पद महिलाओं और 21 पद पूर्व कर्मचारियों के लिए हैं।
SC वर्ग के कुल 130 पद हैं, इनमें 72 पद पुरूषों और 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
EWS वर्ग के 61 पदों में से 39 पद पुरूष और 22 पद महिलाओं के लिए हैं।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के वैकल्पिक सवाल होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। NCC सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
इसके बाद शारीरिक परीक्षण में रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि चरण होंगे।
सभी चरणों में उत्तीर्ण युवाओं को दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति मिलेगी।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पुलिस भर्ती की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा।
SC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है और पूर्व कर्मचारियों को आवेदन शुल्क से छूट मिलेगी।
अधिसूचना के अनुसार, अधूरी जानकारी वाले आवेदन फॉर्म को निरस्त किया जाएगा।