Page Loader
UPSC की तैयारी करने वाले इनसे सीखें, 13 साल का बच्चा यूट्यूब पर देता हैं कोचिंग

UPSC की तैयारी करने वाले इनसे सीखें, 13 साल का बच्चा यूट्यूब पर देता हैं कोचिंग

Feb 06, 2019
12:10 pm

क्या है खबर?

13 साल के अमर स्वास्तिक थोगिती, भारत के सबसे युवा और प्रसिद्ध यूट्यूबर्स में से एक हैं। अमर, UPSC सिविल सेवाओं के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद करते हैं। जी हां आप सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है। ये बच्चा वो काम कर रहा है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं। अमर का एक अपना यूट्यूब यूट्यूब चैनल है। आइए जानें आखिर कौन है ये बच्चा और इसके यूट्यूब चैनल के कितने सब्सक्राइबर हैं।

यूट्यूब चैनल

10 साल की उम्र से चला रहा है यूट्यूब चैनल

अमर का जन्म तेलंगाना के मनचेरियल नाम के एक छोटे से गांव में हुआ था। अमर जब 10 साल के थे, तब से अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। अमर 2016 से अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। अमर के यूट्यूब चैनल का नाम Learn with Amar है। इस चैनल के अभी तक लगभग 2 लाख 10 हज़ार सब्सक्राइबर हैं। अमर का कहना है कि उसने अपने पिता, जो सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, से कुछ हैक सीखें हैं।

बातचीत

5वीं से ही एटलस के साथ खेलने का था शौक

अमर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "जब मैं 5वीं में था, तब से ही मुझे एटलस (Atlas) के साथ खेलना पसंद था। मेरे पिता ने मुझमें दिलचस्पी देखी और मुझे भूगोल पढ़ाना शुरू कर दिया।" अमर ने कहा, "एक बार सेशन के दौरान मैंने भूगोल का पाठ पढ़ाया, तब मेरी माँ ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया। हमें उस वीडियो की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और तब से वीडियो अपलोड हो रही हैं।"

सपना

IAS अधिकारी बनना चाहते हैं अमर

अमर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। अमर एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं और देश को एक बेहतर स्थान पर पहुंचाना चाहते हैं। अमर ने कहा, "हमारे देश में कई नियम हैं, लेकिन उनका पालन नहीं किया जाता है या उन्हें अच्छी तरह से लागू नहीं किया जाता है। जब मैं एक IAS अधिकारी बन जाऊंगा, तब मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि इन नियमों पर अमल किया जाए।"

जानकारी

छोटा भाई भी है यूट्यूबर

अमर का छोटा भाई अंग विग्नेश भी अमर की तरह ही एक यूट्यूबर है। अंग विग्नेश भी काफी बार अपने भाई के साथ यूट्यूब विडियो में नजर आता है। कई बार दोनों भाई मिलकर कुछ खास विषयों पर विडियो बनाते हैं।