जोमैटो के शेयरों में आई 9 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या रही वजह
क्या है खबर?
दिग्गज ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के तीसरी तिमाही के मुनाफे में कमी के चलते मंगलवार (21 जनवरी) को उसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
जोमैटो का शेयर 9 फीसदी गिरकर 218.95 रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले सत्र में 239.75 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी ने सोमवार को 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए कमाई के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें उसका मुनाफा 57.2 फीसदी गिरावट के साथ 59 करोड़ रुपये रह गया।
प्रदर्शन
आज ऐसी रही जोमैटो शेयर की शुरुआत
तीसरी तिमाही के निराशजनक नतीजों से आज सुबह शेयर बाजार में जोमैटो का शेयर करीब 8 फीसदी के गिरावट के साथ 223 पर खुला है और नीचे लुढ़कर 218.95 रुपये तक जा पहुंचा।
फिलहाल शेयर 8.13 फीसदी की गिरावट के साथ 220.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इस साल जनवरी में कंपनी के शेयर में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि बीते 2 सालों में इसने शेयरधारकों 330 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है।
चिंता
निवेशकों की बढ़ी चिंता
इस गिरावट के कारण दैनिक चार्ट पर शेयर की कीमत 200 SMA से नीचे गिर गई और शेयर 'डबल टॉप' फॉर्मेशन से टूट गया है।
इससे निकट अवधि में और सुधार की संभावना के बारे में निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
बता दें, तीसरी तिमाही की कमाई में हुए घाटे को लेकर जोमैटो ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि मौजूदा समय में उसे डिमांड में कमी झेलनी पड़ रही है, जिसकी शुरुआत नवंबर, 2024 से हुई।