जोमैटो का नाम बदलकर रखा गया 'इटरनल', बोर्ड ने दी मंजूरी
क्या है खबर?
जोमैटो के बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' कर दिया है।
फूड टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद से कंपनी का दायरा बढ़ा है और अब यह नाम परिवर्तन जरूरी हो गया था।
हालांकि, जोमैटो ऐप और ब्रांड का नाम वही रहेगा, केवल कंपनी और स्टॉक टिकर का नाम बदला जाएगा। उन्होंने इसे सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि कंपनी के लंबे लक्ष्य का हिस्सा बताया है।
व्यवसाय
इटरनल में शामिल होंगे 4 प्रमुख व्यवसाय
इटरनल लिमिटेड के अंतर्गत 4 प्रमुख व्यवसाय (जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर) होंगे।
गोयल ने अपने पत्र में लिखा कि 'इटरनल' सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक बड़ा मिशन स्टेटमेंट है। उन्होंने कहा कि यह नाम उन्हें डराता भी है, क्योंकि इसे साबित करना एक कठिन कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी का मकसद सिर्फ टिके रहना नहीं, बल्कि लगातार आगे बढ़ते रहना है। इस बदलाव से कंपनी अपने भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करना चाहती है।
वित्तीय प्रदर्शन
कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी में जोमैटो का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत गिरकर 59 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 138 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी ने 176 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
हालांकि, इसका कुल राजस्व 64 प्रतिशत बढ़कर 5,404 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,288 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि नवंबर की दूसरी छमाही से मांग में गिरावट आई है।