Page Loader
जोमैटो ने पेश किया नया फीचर, यूजर्स ऑर्डर हिस्ट्री से डिलीट कर सकेंगे ऑर्डर
जोमैटो यूजर्स ऑर्डर हिस्ट्री से डिलीट कर सकेंगे ऑर्डर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जोमैटो ने पेश किया नया फीचर, यूजर्स ऑर्डर हिस्ट्री से डिलीट कर सकेंगे ऑर्डर

Jul 12, 2024
04:12 pm

क्या है खबर?

जोमैटो या स्विग्गी जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से खाना मंगाना काफी आसान है, लेकिन ऑर्डर हिस्ट्री से ऑर्डर को डिलीट करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, अब अपने यूजर्स की इस समस्या का समाधान करने के लिए जोमैटो ने ऑर्डर डिलीट फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ऑर्डर हिस्ट्री से किसी ऑर्डर को डिलीट कर सकते हैं। जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने आज इस फीचर्स की घोषणा की है।

प्रतिक्रिया

गोयल ने यूजर को दिया जवाब

पिछले साल करण नामक एक यूजर ने कहा था कि वह देर रात जोमैटो से आर्डर इसलिए नहीं करता, क्योंकि ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने का विकल्प नहीं होने की वजह से उसकी पत्नी देख लेती है। यूजर के पोस्ट पर जवाब देते हुए गोयल ने लिखा, 'करण और कई अन्य लोगों के लिए अब आप जोमैटो पर अपने ऑर्डर हिस्ट्री से आर्डर डिलीट कर सकते हैं।' गोयल ने माफी मांगी की कंपनी को फीचर पेश करने में थोड़ा समय लगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट