जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में किया 3 रुपये का इजाफा, जानिए अब कितनी हुई
त्योहारी सीजन नजदीक आते ही जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 7 से बढ़ाकर 10 कर रुपये कर दी है। यह जानकारी कंपनी के ऐप पर दी गई है। ऐप पर एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह फीस जोमैटो को चालू रखने के लिए बिलों का भुगतान करने में मदद करता है। इसके आगे कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान सेवाओं को बनाए रखने के लिए इसमें थोड़ी वृद्धि की गई है।
इससे पहले भी हुई थी वृद्धि
दिवाली के ठीक पहले प्लेटफॉर्म फीस 3 रुपये बढ़ाए जाने से अब जोमैटो से खाना महंगा होगा। इससे पहले जोमैटो ने अपने मार्जिन में सुधार के लिए पहली बार अगस्त, 2023 में 2 प्लेटफॉर्म शुल्क की शुरुआत की थी। कंपनी ने समय के साथ इसे धीरे-धीरे बढ़ाया, जिसमें पिछले साल 31 दिसंबर को अस्थायी 9 रुपये की बढ़ोतरी भी शामिल थी। नई बढ़ोतरी से सालाना कंपनी को अतिरिक्त 65 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
शुल्क बढ़ने से शेयरों में आया उछाल
फीस में बढ़ोतरी की खबर के बाद आज जोमैटो के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। ये 262 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर ने एक साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है। प्लेटफॉर्म फीस हर एक फूड ऑर्डर पर लागू होने वाला अतिरिक्त शुल्क है, जो GST, रेस्तरां चार्ज और डिलीवरी फीस से अलग हैं। यह प्लेटफॉर्म रोजाना 20-25 लाख ऑर्डर डिलीवर करता है और स्विगी से मुकाबला करती है।