जोमैटो से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, 33 प्रतिशत बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
अब जोमैटो पर खाना ऑर्डर करना महंगा हो गया है। दरअसल, कंपनी ने फूड डिलीवरी के लिए यूजर्स से ली जाने वाली प्लेटफॉर्म फीस को 33 प्रतिशत बढ़ा दिया है। पहले इसके लिए 3 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब यह फीस 4 रुपये कर दी गई है। बढ़ी हुई फीस 1 जनवरी से लागू हो गई है। कंपनी प्रवक्ता ने इसे नियमित तौर पर लिया जाने वाले कारोबारी फैसला बताया है।
डिलीवरी चार्ज से अलग है प्लेटफॉर्म फीस
जोमैटो डिलीवरी चार्ज के अलावा अपने ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस भी लेती है। जोमैटो गोल्ड के ग्राहकों को डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ता, लेकिन उन्हें भी प्लेटफॉर्म फीस का भुगतान करना पड़ता है। बता दें कि कंपनी ने अगस्त, 2023 में प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था और शुरुआत में इसे 2 रुपये प्रति ऑर्डर तय किया गया था। कुछ दिन बाद इसे बढ़ाकर 3 रुपये और अब 4 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है।
रविवार को जोमैटो ने डिलीवर किए रिकॉर्ड ऑर्डर
2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को जोमैटो ने रिकॉर्ड ऑर्डर डिलीवर किए थे। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने बताया कि जोमैटो ने 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में उतने ऑर्डर डिलीवर किए, जितने उसने 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 के 31 दिसंबर को मिलाकर नहीं किए थे। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने कुछ जगहों पर अपनी प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया था।