जोमैटो से कर्मचारियों के इस्तीफे को लेकर CEO दीपिंदर गोयल ने कही बड़ी बात
जोमैटो से लगातार हो रहे इस्तीफों को लेकर कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ महीनों में लगातार लोगों के निकलने के बाद से जोमैटो की संस्कृति के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं।' उन्होंने बताया कि जोमैटो में 200 से अधिक लोगों ने सात साल से अधिक समय बिताया है। कंपनी के शीर्ष 50 लोगों में से 50 प्रतिशत से अधिक लोग कंपनी में सात साल से अधिक समय से कार्यरत हैं।
गोयल ने और क्या कहा?
जोमैटो के CEO गोयल ने लिखा, 'उन्हें उच्च-प्रदर्शन वाले संस्कृति-संचालित संगठन पर गर्व है जो वे बना रहे हैं। वह उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभा की तलाश करना जारी रखेंगे, जो एक विकास मानसिकता और अतिरिक्त प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध होना चाहता है।' बता दें, पिछले कुछ वर्षों में जोमैटो के कई शीर्ष अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता और गौरव गुप्ता समेत कई अन्य शामिल हैं।