LOADING...
जोमैटो के चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए आए 18,000 आवेदन, दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी
जोमैटो के चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए आए आवेदन

जोमैटो के चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए आए 18,000 आवेदन, दीपिंदर गोयल ने दी जानकारी

Feb 05, 2025
07:07 pm

क्या है खबर?

जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने चीफ ऑफ स्टाफ पद के बारे में अपडेट जारी किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी को चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए 18,000 से ज्यादा आवेदन मिले थे। इनमें से 150 उम्मीदवारों से बातचीत के बाद, 30 को ऑफर दिया गया और 18 ने जोमैटो व ब्लिंकिट जैसी कंपनियों में काम शुरू कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कर्मचारियों को उनके योगदान के अनुसार अच्छा वेतन दिया जा रहा है।

काम

उम्मीदवारों का अनुभव और काम करने का तरीका 

गोयल ने बताया कि चुने गए लोगों में कई स्टार्टअप संस्थापक शामिल हैं, जिन्होंने छात्रावास से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। कुछ ऐसे इंजीनियर भी हैं, जिन्होंने मात्र एक सप्ताहांत में पूरा टेक सिस्टम फिर से तैयार कर दिया। इनके अलावा, अनुभवी प्रबंधक और विश्लेषक भी हैं, जो बड़े स्तर पर कंपनियों का संचालन करने में माहिर हैं। इन सभी की सोच दीर्घकालिक प्रभाव पर केंद्रित है, जिससे वे सिर्फ स्थायी सफलता पर ध्यान दे रहे हैं।

 भर्ती 

जोमैटो की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी 

गोयल ने बताया कि अब तक 18 लोग काम शुरू कर चुके हैं, जिनमें से 4 सीधे उनके साथ काम कर रहे हैं और 2 चीफ ऑफ स्टाफ की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है और कंपनी सही उम्मीदवारों की तलाश जारी रखेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 20 लाख रुपये की शर्त केवल एक तरह का फिल्टर था, जिसे बाद में गलतफहमी दूर करने के लिए हटा दिया गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट