
डिलीवरी पार्टनर्स के साथ जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने मनाई होली, लोगों ने की तारीफ
क्या है खबर?
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने होली 2025 अपने डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मनाई।
उन्होंने अपनी पत्नी जिया गोयल के साथ मिलकर मिठाइयां बांटी। इस दौरान उन्होंने गुझिया के डिब्बे डिलीवरी अधिकारियों को दिए।
गोयल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने जोमैटो से गुझिया मंगवाई और अपने डिलीवरी पार्टनर्स के साथ त्योहार मनाया। वे इस मौके पर ब्लिंकिट स्टोर पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने स्टोर के मालिक आदित्य को धन्यवाद दिया।
अंदाज
लोगों को गोयल का यह अंदाज आया पसंद
सोशल मीडिया पर लोगों ने गोयल की इस पहल की तारीफ की। इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने होली की शुभकामनाएं दीं और उनकी सादगी को सराहा।
पूजा सूरी नाम की एक यूजर ने इसे शानदार पहल बताया, जबकि नवदीप ने कहा कि दीपिंदर एक बेहतरीन संस्थापक हैं।
जोमैटो की सहायक कंपनी ब्लिंकिट ने भी मजकिया अंदाज में कहा कि गोयल ने जो गुलाल इस्तेमाल किया, वह भी ब्लिंकिट से ही मंगाया था।
प्रतिक्रिया
गोयल की सोशल मीडिया पर वापसी से लोग खुश
कई लोग इस बात से भी खुश थे कि गोयल ने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया। उनकी आखिरी पोस्ट नवंबर, 2024 में आई थी। एक यूजर टेल रेल्स रेस्क्यू ने लिखा कि वे एक बड़ी प्रेरणा हैं।
वहीं, माजिन सुरूर ने उनकी इस पहल की सराहना की और कहा कि वे अपने लोगों से जुड़ने में सबसे अच्छे हैं। इस तरह, होली के मौके पर गोयल ने डिलीवरी पार्टनर्स के साथ समय बिताकर खास संदेश दिया।