Page Loader
जोमेटो ने खरीदा उबर ईट्स इंडिया का कारोबार, 2,485 करोड़ में हुआ सौदा

जोमेटो ने खरीदा उबर ईट्स इंडिया का कारोबार, 2,485 करोड़ में हुआ सौदा

Jan 21, 2020
11:06 am

क्या है खबर?

लंबी समय से चल रही चर्चा के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो ने उबर ईट्स इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 35 करोड़ डॉलर यानी 2,485 करोड़ रुपये में हुआ है। सौदे के तहत अब जोमेटो के 10 प्रतिशत स्टेक उबर के पास रहेंगे। बता दें कि उबर ईट्स ने 2017 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था, लेकिन वह अपनी जगह बना पाने में सफल नहीं हो सकी।

प्रतिक्रिया

अधिग्रहण पर क्या बोले जोमेटो के CEO?

अधिग्रहण पर प्रतिक्रिया देते हुए जोमेटो के CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि उनकी कंपनी ने देशभर के 500 से ज्यादा शहरों में फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू कर लिया है। यह अधिग्रहण उनकी स्थिति को और मजबूत करेगा। जोमेटो ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद उबर ईट्स भारत में अपना कारोबार बंद कर देगी और इस पर रजिस्टर सभी रेस्टोरेंट, डिलीवरी पार्टनर्स और यूजर्स को जोमेटो के प्लेटफॉर्म पर भेजेगी। उबर ईट्स ऐप पर यह बदलाव दिखने लगा है।

ट्विटर पोस्ट

दीपिंदर गोयल ने किया यह ट्वीट

प्रतिक्रिया

उबर ने कही यह बात

वहीं उबर ईट्स के CEO दारा खोसरावशाही ने कहा कि कंपनी के लिए भारत एक अहम बाजार है और वह कैब कारोबार में निवेश जारी रखेगी। उन्होंने कहा, "हम भारत में जोमेटो की विकास करने की योग्यता से बेहद प्रभावित हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सफलता जारी रहेगी।" वहीं उबर ईट्स ने बयान जारी कर कहा कि जोमेटो ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है और अब ग्राहक उबर ईट्स पर ऑर्डर नहीं कर पाएंगे।

असफलता

स्विगी और जोमेटो को टक्कर नहीं दे पाई उबर ईट्स

भारत में स्विगी और जोमेटो फूड डिलीवरी सेक्टर में सबसे आगे हैं। स्विगी को नेस्पर और टेन्सेंट से फंडिंग मिली हुई है जबकि जोमेटो ने हाल ही में एंट फाइनेंशियल से फंडिंग जुटाई है। स्विगी ने पिछले साल देशभर में रोजाना आठ लाख और जोमेटा ने 6.5 लाख ऑर्डर डिलीवर किए। उबर टेक्नोलॉजी ने उबर ईट्स के जरिए फूड डिलीवरी क्षेत्र में कदम रखा था, लेकिन यह पहले से मौजूद कंपनियों को टक्कर देने में असफल रही।

फंडिंग

एंट फाइनेंशियल ने जोमेटो में बढ़ाया निवेश

इसी महीने जोमेटो ने बताया कि अलीबाबा की सहायक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने उसमें 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,050 करोड़ रुपये) का और निवेश किया है। एंट फाइनेंशियल ने 2018 में जोमेटो में 14.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद उसी साल नवबर में उसने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 23 फीसदी कर ली थी। पिछले साल जोमेटो ने अपना UAE का कारोबार जर्मन कंपनी हीरो को बेच दिया था।