Page Loader
जेप्टो बेंगलुरु में बनाएगी अपना मुख्यालय, जल्द कर सकती है घोषणा 
जेप्टो बेंगलुरु में बनाएगी अपना मुख्यालय

जेप्टो बेंगलुरु में बनाएगी अपना मुख्यालय, जल्द कर सकती है घोषणा 

Aug 06, 2024
03:20 pm

क्या है खबर?

आदित पालीचा के स्वामित्व वाली जेप्टो कंपनी के मुख्यालय को मुंबई के पवई से भारत की तकनीकी राजधानी बेंगलुरु के सरजापुर में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पहले से ही बेंगलुरु में एक कार्यालय है, लेकिन वह अपने सभी कॉर्पोरेट भूमिकाओं को बेंगलुरु ले जाना चाहती है। बता दें, वर्तमान में इस कंपनी का व्यवसाय मुंबई में है और तकनीकी और उत्पाद टीमें बेंगलुरु में हैं।

खर्च

पूरा खर्च उठाएगी कंपनी 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी बेंगलुरु जाने के इच्छुक सभी कर्मचारियों के स्थानांतरण का खर्च खुद उठाएगी। इस कदम से कंपनी को लगभग 3-4 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ सकता है है। मनीकंट्रोल ने इस पूरे मामले से परिचित एक व्यक्ति का हवाला देते हुए बताया, "स्थानांतरण लागत की भरपाई हो जाएगी, क्योंकि मुंबई से बेंगलुरु स्थानांतरित होने के कारण जेप्टो को प्रति माह लगभग 40-50 लाख रुपये किराए में बचत होने का अनुमान है।"

कार्यालय

भारत में हैं कंपनी के 2 प्रमुख कार्यालय

जेप्टो के भारत में 2 प्रमुख कार्यालय हैं, जिसमें मुंबई में मौजूद 80,000-90,000 वर्ग फुट की संपत्ति और बेंगलुरु में 30,000-40,000 वर्ग फुट की छोटी जगह शामिल है। अपने नए फैसले के तहत कंपनी इन दोनों इमारतों को छोड़ देगी और बेंगलुरु में एक बड़ी, 1.5 लाख वर्ग फुट की संपत्ति लेगी। कंपनी के इस बड़े फैसले का उद्देश्य मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद अपने सभी 1,700-1,800 कर्मचारियों को एक छत के नीचे लाना है।