
जेप्टो CEO का आरोप, प्रतिद्वंद्वी CFO कर रहे कंपनी की छवि खराब करने की कोशिश
क्या है खबर?
जेप्टो के CEO आदित पलिचा ने आरोप लगाया है कि एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी के CFO उनकी कंपनी और ब्रांड की छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि यह CFO जेप्टो के निवेशकों को गुमराह कर रहा है और सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने के लिए बॉट्स का इस्तेमाल कर रहा है।
पलिचा ने किसी कंपनी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे एक गंभीर और घटिया प्रयास बताया है।
विकास
तेजी से बढ़ रही है कंपनी
पलिचा ने जेप्टो की वित्तीय प्रगति पर रोशनी डालते हुए बताया कि कंपनी का सकल ऑर्डर मूल्य मई, 2024 में 750 करोड़ रुपये प्रति माह था, जो मई, 2025 में बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो गया।
उन्होंने कहा कि EBITDA में 20 प्रतिशत अंकों का सुधार हुआ है। कंपनी की नकद खर्च में भी लगभग 65 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे जेप्टो के पास भविष्य के लिए अच्छा वित्तीय आधार मौजूद है।
मुकाबला
जेप्टो अन्य कंपनियों को दे रही कड़ी टक्कर
जेप्टो के CEO ने बताया कि जनवरी, 2025 से मई, 2025 के बीच कंपनी की कमाई में सुधार के साथ-साथ ऑर्डर वैल्यू में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि यह औसतन हर महीने 4-5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाता है।
जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर ले रही है और उसका दावा है कि वह ब्लिंकिट के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनी बन गई है।