
यस बैंक ने जारी की तीसरी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट, हुआ 165 प्रतिशत का मुनाफा
क्या है खबर?
यस बैंक ने 25 जनवरी को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें उसने 612.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
यह पिछले साल की समान तिमाही के 231.5 करोड़ रुपये से 165 प्रतिशत अधिक है।
इस शानदार लाभ से बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई देती है और यह जानकारों के 538.9 करोड़ रुपये के अनुमान से भी कहीं अधिक रहा है, जिससे बैंक का प्रदर्शन अच्छा साबित होता है।
NPA अनुपात रहा स्थिर
NPA अनुपात रहा स्थिर
यस बैंक ने तिमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना ग्रॉस NPA अनुपात 1.6 प्रतिशत और नेट NPA अनुपात 0.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।
हालांकि, ग्रॉस NPA 3,963.47 करोड़ रुपये तक बढ़ा, जबकि पिछली तिमाही में यह 3,889.4 करोड़ रुपये था। नेट NPA में मामूली कमी आई और यह 1,142.6 करोड़ रुपये रहा।
यह बैंक के स्थिर एसेट क्वालिटी को दिखाता है, जिससे निवेशकों का विश्वास बना हुआ है।
बैंक के शेयर पर नजर
बैंक के शेयर पर नजर
भारतीय शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर का मूल्य बीते दिन (24 जनवरी) 18.25 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 32.18 रुपये और न्यूनतम स्तर 17.06 रुपये रहा है।
बैंक का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 57,215 करोड़ रुपये है और यह BSE 100 इंडेक्स में शामिल है। इसके बावजूद, शेयर का प्रदर्शन निवेशकों के लिए मिश्रित रहता है।