Page Loader
गीता गोपीनाथ ने IMF से क्यों दिया इस्तीफा? यहां जानिए वजह
गीता गोपीनाथ ने IMF से दिया इस्तीफा

गीता गोपीनाथ ने IMF से क्यों दिया इस्तीफा? यहां जानिए वजह

Jul 22, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अगस्त, 2025 के अंत तक IMF छोड़ देंगी। जनवरी, 2022 से वह इस पद पर थीं और इससे पहले 2019 से IMF की मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर काम कर रही थीं। अब IMF को उनके स्थान पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। यह इस्तीफा IMF में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

वजह

शिक्षा क्षेत्र में वापसी है इस्तीफे की वजह

गोपीनाथ IMF छोड़ शिक्षा क्षेत्र में वापसी करना चाहती हैं। वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाएंगी। हार्वर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि वह जनवरी से शुरू होने वाले सत्र में पढ़ाने लौटेंगी। उन्होंने खुद भी कहा कि वह शिक्षण और शोध कार्य में दोबारा लौटकर अर्थशास्त्र की नई पीढ़ी को तैयार करना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया है।

अन्य

कार्यकाल को बताया सम्मान की बात

गोपीनाथ ने IMF में अपने कार्यकाल को एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि महामारी और वैश्विक संकटों के दौरान काम करना उनके जीवन का एक खास समय रहा। IMF की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भी गोपीनाथ की तारीफ की और कहा कि वह संस्था की एक मजबूत बौद्धिक स्तंभ रही हैं। उन्होंने आर्थिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई। उनके जाने से संस्था में एक बड़ी कमी आएगी।