कौन हैं रोशनी नाडार मल्होत्रा? जिन्हें HCL में मिली बढ़ी हिस्सेदारी
क्या है खबर?
दिग्गज IT कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और अरबपति शिव नाडार ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को उपहार में दे दी है।
इसके बाद वह इन दोनों कंपनियों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं। HCL स्टॉक एक्सचेंज में एक नियामक फाइलिंग में 2 गिफ्ट डीड को एग्जीक्यूट करने की जानकारी दी है।
आइये जानते हैं रोशनी नाडार मल्होत्रा जब अब HCL की कमान संभालेंगी।
परिचय
कौन हैं रोशनी मल्होत्रा?
रोशनी नाडार मल्होत्रा HCL के संस्थापक शिव नाडार की इकलौती संतान हैं और उन्होंने 2010 में शिखर मल्होत्रा से शादी की है।
उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के साथ केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया है। उन्हें जुलाई, 2020 में HCL टेक का अध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा वह शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं और फोर्ब्स की 'दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की सूची में शामिल रह चुकी हैं।
हिस्सेदारी
दोनों कंपनियों में अब कितनी है हिस्सेदारी?
फाइलिंग में बताया गया कि शिव नाडर और रोशनी नाडर मल्होत्रा दोनों ही कंपनी के प्रमोटर हैं।
साथ ही दोनों वामा दिल्ली और HCL कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक हैं, जो कंपनी की प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप है।
गिफ्ट डीड से रोशनी HCL इंफोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94 प्रतिशत और HCL कॉर्प की 49.94 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर लेंगी।
पहले शिव नाडार और रोशनी के पास वामा दिल्ली और HCL कॉर्प में क्रमशः 51 और 10.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।