LOADING...
चीन के AG600 एम्फीबियस विमान की क्या है खासियत, जिसे निर्माण को मिली मंजूरी?
एम्फीबियस विमान AG600 अब बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@RupprechtDeino)

चीन के AG600 एम्फीबियस विमान की क्या है खासियत, जिसे निर्माण को मिली मंजूरी?

Jun 12, 2025
07:05 pm

क्या है खबर?

दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस विमान AG600 अब बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा। चीन के नागरिक विमानन प्रशासन (CAAC) ने इस विमान को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी यह दिखाती है कि चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (AVIC) ने लगातार सुरक्षित विमान बनाने की पूरी व्यवस्था बना ली है। AG600 को चीन ने खुद विकसित किया है और इसे प्राकृतिक आपदा, बचाव कार्य और आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।

खासियत

AG600 एम्फीबियस विमान की क्या है खासियत?

AG600 का अधिकतम टेक-ऑफ वजन 60 टन है और यह लगभग 4,500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। यह विमान पानी में उतरने और उड़ने में सक्षम है, इसलिए इसे एम्फीबियस कहा जाता है। इसका उपयोग अग्निशमन मिशनों में भी हो सकता है, जहां यह एक बार में 12 टन पानी गिरा सकता है। विमान को चीन के नागरिक उद्देश्यों के लिए बहुत खास माना जा रहा है और यह देश की आपात सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उत्पादन 

उत्पादन में तेजी और तकनीकी नेटवर्क

सरकारी मीडिया के अनुसार, AG600 का निर्माण चीन की तकनीकी क्षमता का प्रतीक है। इसके विकास में सैकड़ों कंपनियों और हजारों पुर्जों का योगदान रहा है। इसे बनाने का अनुभव भविष्य में और घरेलू विमानों के लिए मददगार होगा। AG600 को पिछले साल ही बैच प्रोडक्शन और अंतिम असेंबली की मंजूरी मिल गई थी। अब AVIC इस विमान की प्रोडक्ट लाइन को और बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि आपात सेवाओं में इसकी ताकत और ज्यादा हो सके।