Page Loader
इस महीने से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस समेत ये वित्तीय नियम
अगस्त में वित्तीय मोर्चे पर होंगे कई बदलाव (तस्वीर: पिक्साबे)

इस महीने से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस समेत ये वित्तीय नियम

Aug 01, 2024
07:09 pm

क्या है खबर?

अगस्त में वित्तीय मोर्चे पर कई बदलाव होने वाले हैं, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए। जुलाई में आयकर विभाग में अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के अगर आपने उन्हें सत्यापित नहीं किया है, तो आपको उन्हें ऑनलाइन दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर सत्यापित करना होगा। आप अपने आधार, प्री-वैलिडेटेड बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट वगैरह का उपयोग करके I-T ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) के माध्यम से इसे आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड

HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड शर्तों में किया बदलाव

HDFC बैंक ने आज (1 अगस्त) से अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो के लिए शर्तों में संशोधन किया है। अन्य बैंकों की तरह इन संशोधित शर्तों में किराये और शैक्षणिक लेनदेन के लिए थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप का उपयोग करने पर लेनदेन राशि पर 1 प्रतिशत शुल्क शामिल है। इसके अलावा, बैंक ने 50,000 रुपये से अधिक के उपयोगिता लेनदेन पर 1 प्रतिशत शुल्क लगाया है। बैंक ने 50 रुपये का रिवॉर्ड रिडेम्पशन शुल्क को भी लगाया है।

इंश्योरेंस

इंश्योरेंस पॉलिसी जल्द होगा अप्रूव

आज से गैर-जीवन बीमा कंपनियों को अस्पतालों के माध्यम से अनुरोध प्राप्त होने के 1 घंटे के भीतर कैशलेस प्राधिकरण देने पर अपना निर्णय बताना होगा। इससे इंश्योरेंस पॉलिसी जल्द अप्रूव होगा। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने 29 मई, 2024 को स्वास्थ्य बीमा पर जारी एक मास्टर सर्कुलर में कंपनियों को 31 जुलाई, 2024 तक त्वरित अनुमोदन की सुविधा के लिए आवश्यक सिस्टम और प्रक्रियाएं लागू करने का निर्देश दिया था।

टाटा न्यू

टाटा न्यू ने बदले रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम

आज 1 अगस्त से टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स पात्र UPI लेनदेन पर 0.5 प्रतिशत न्यूकॉइन अर्जित करेंगे। यदि वे लेनदेन के लिए टाटा न्यू UPI ID का उपयोग करते हैं, तो उन्हें न्यूकॉइन के रूप में अतिरिक्त 1 प्रतिशत वापस मिलेगा। यूजर्स टाटा न्यू ऐप के माध्यम से अपने टाटा न्यू UPI का ID बना सकते हैं। सभी पात्र UPI लेनदेन पर अर्जित कुल न्यूकॉइन प्रति माह 500 न्यूकॉइन तक ही सीमित रहेंगे।