Page Loader
वोडाफोन-आइडिया ने जियो और एयरटेल के 5G ऑफर्स को लेकर की TRAI से शिकायत
वोडाफोन ने जियो और एयरटेल पर 5G की कीमत निर्धारण में मनमानी का आरोप लगाया है

वोडाफोन-आइडिया ने जियो और एयरटेल के 5G ऑफर्स को लेकर की TRAI से शिकायत

लेखन रजनीश
Apr 24, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम उद्योग एक बार फिर एक नए झगड़े में उलझ गया है और इस बार विवाद की जड़ भी मूल्य निर्धारण है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI ) से शिकायत की है कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अपने अनलिमिटेड 5G ऑफर्स का गलत तरीके से मूल्य निर्धारण कर रही हैं। कंपनी ने शिकायत में कहा कि बाजार में सबसे बड़े खिलाड़ी होने के नाते ये मुफ्त में 5G सर्विस नहीं दे सकते।

वोडाफोन

TRAI ने जियो और एयरेटल से मांगा जवाब

ET ने इस बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से बताया कि वोडाफोन-आइडिया ने रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा मुफ्त 5G सर्विस असीमित समय तक देने की शिकायत की है। TRAI ने जियो और एयरटेल से जवाब मांगा है। इन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को मुफ्त सर्विस देने से पहले से नकदी की कमी से जूझ रही वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या में तेजी से कमी आई है। वहीं दोनों कंपनियों ने वोडाफोन-आइडिया के आरोपों को खारिज किया है।

प्रतिक्रिया

जियो और एटरटेल ने कही यह बात

अधिकारियों के मुताबिक, अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाओं में जियो और एयरटेल ने कहा कि उनके प्रतिस्पर्धी टैरिफ पर सवाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में 5G कनेक्टिविटी के लिए बहुत कम ग्राहक हैं। दोनों कंपनियों ने यह भी कहा कि वे कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रही हैं। उनके मुताबिक, वो 5G सर्विस 4G पैक के हिस्से के रूप में दे रही हैं और उसी के अनुसार चार्ज लिया जाता है।

मामला

4G की तुलना में कम कीमत में दिया जा रहा है 5G डाटा

दरअसल, जियो और एयरटेल 1GB 5G डाटा 4G की तुलना में कम लागत में दे रही हैं। रिपोर्ट में एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "हमने जियो और एयरटेल को नोटिस दिया था। उन्होंने अपना जवाब दे दिया है और हम जल्द ही इस मामले में निर्णय लेंगे।" उन्होंने कहा कि TRAI की कानूनी, वित्त और तकनीकी टीम मामले का अध्ययन कर रही है।

अनलिमिटेड

पहले वोडाफोन के साथ एयरटेल ने भी की थी जियो की शिकायत

एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि इन आरोपों पर नियामक ने जियो और एयरटेल से कम कीमत रखने और अनलिमिटेड 5G ऑफर के बारे में जानकारी मांगी थी। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच के बाद यह ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा कि ये देश में 5G सेवाओं को प्रभावित न करे। बता दें, 2016 में वोडाफोन और एयरटेल ने जियो पर लंबे समय तक सस्ती और फिर बहुत कीमत पर 4G देने की शिकायत की थी।

दाम

वोडाफोन ने अभी तक नहीं शुरू की 5G सर्विस

जियो पर लंबे समय तक बहुत कम दाम में प्लान देने के एयरटेल और वोडाफोन के आरोपों को एंटी-ट्रस्ट बॉडी ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से जियो ग्राहक और रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से बड़ी कंपनी बन गई। वोडाफोन-आइडिया ने अभी तक अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा नहीं की है। जानकारों ने कहा कि यदि वह जल्द 5G शुरू नहीं करती है तो उनके ग्राहकों की संख्या और कम हो सकती है।