Page Loader
वर्से इनोवेशन 350 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानिए क्या है कारण 
वर्से इनोवेशन की 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना है (तस्वीर: फ्रीपिक)

वर्से इनोवेशन 350 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानिए क्या है कारण 

May 17, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

कंटेंट प्रदाता डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की मूल कंपनी वर्से इनोवेशन इस महीने लगभग 350 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यह फैसला व्यापक पुनर्गठन और कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। कर्मचारियों को नौकरी से निकाला मैन्युअल प्रक्रियाओं को ऑटोमैटिक करने, परिचालन लागत कम करने और संरचनात्मक दक्षता में सुधार करने के वर्से के प्रयासों का हिस्सा है, जिसका वित्त वर्ष 2025 के अंत तक लाभ कमाने का लक्ष्य है।

बयान 

छंटनी को लेकर कंपनी ने यह कहा

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "वर्से इनोवेशन एक अधिक चुस्त, केंद्रित और भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए रणनीतिक परिवर्तन से गुजर रहा है।" बयान में कहा गया है, "यह रणनीतिक परिवर्तन AI में निवेश को तेज करने, परिचालन को सुव्यवस्थित करने, कंपनी की रणनीति और संरचना को इसकी दीर्घकालिक प्राथमिकताओं और विकास के साथ संरेखित करने के लिए तैयार है।" वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में उसका शुद्ध घाटा 889 करोड़ रुपये रहा है।

उम्मीद 

राजस्व में वृद्धि का है अनुमान 

वर्से ने वित्त वर्ष 2025 में 75 प्रतिशत से अधिक राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो भारत के डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में अपेक्षित 10-15 प्रतिशत वृद्धि से काफी अधिक है। कंपनी ने कहा कि प्रमुख पहलों में मैगजटर के साथ साझेदारी में सब्सक्रिप्शन सर्विस AI-आधारित प्लेटफॉर्म डेलीहंट प्रीमियम- NexVerse.ai के साथ वर्से कोलैब जैसे प्लेटफॉर्म शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही वह इस साल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की भी योजना बना रही है।