Page Loader
जून में UPI लेनदेन रहा 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक, दैनिक कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर
जून में UPI लेनदेन रहा 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक

जून में UPI लेनदेन रहा 24 लाख करोड़ रुपये से अधिक, दैनिक कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Jul 01, 2025
11:07 am

क्या है खबर?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग भारत में बड़े स्तर पर हो रहा है, लेकिन जून में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी रही। आंकड़ों के अनुसार, जून में UPI लेनदेन लगातार दूसरे महीने 24 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा। मई में रोजाना औसतन 60.2 करोड़ लेनदेन हो रहे थे, जो जून में बढ़कर 61.3 करोड़ हो गए। हालांकि, वार्षिक वृद्धि दर 32.5 प्रतिशत तक गिर गई, जो पिछले 62 महीनों में सबसे कम है।

गिरावट

औसत लेनदेन मूल्य में आई गिरावट 

पिछले महीने की तुलना में जून में प्रति लेनदेन औसत मूल्य घटा है। मई में यह 1,345.8 रुपये था, जो जून में घटकर 1,306.5 रुपये रह गया। यह या तो कम राशि वाले लेनदेन की संख्या बढ़ने या लोगों के व्यवहार में बदलाव की ओर इशारा करता है। अप्रैल से जून तिमाही में UPI ने कुल 54.97 अरब लेनदेन किए, जिनका कुल मूल्य 73.13 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से ज्यादा है।

गिरावट 

फास्टैग और IMPS लेनदेन में गिरावट 

जून में अन्य डिजिटल भुगतान प्रणालियों की स्थिति थोड़ी कमजोर रही और वृद्धि की गति धीमी पड़ी। फास्टैग का दैनिक लेनदेन मई के 1.30 करोड़ से घटकर 1.28 करोड़ हो गया। कुल मूल्य भी 228.6 करोड़ रुपये से घटकर 226.43 करोड़ रुपये रहा। फास्टैग की सालाना वृद्धि दर 15.4 प्रतिशत रही। वहीं, IMPS लेनदेन में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो डिजिटल ट्रांजैक्शन में सुस्ती का संकेत है।