फिनटेक यूनिकॉर्न स्लाइस के संस्थापक राजन बजाज को 2023 में मिला केवल 12 रुपये वेतन
वित्त वर्ष 2023 में फिनटेक यूनिकॉर्न स्लाइस के संस्थापक राजन बजाज को सालाना वेतन के रूप में सिर्फ 12 मिले। प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म प्राइवेटसर्किल रिसर्च ने यूनिकॉर्न संस्थापकों में औसत और औसत वेतन अंतर पर रिपोर्ट जारी की, जिसमें माहेश्वरी और बजाज अलग-अलग हैं। रिसर्च प्लेटफॉर्म के रिपोर्ट के अनुसार, बजाज की तुलना फर्स्टक्राई के मुख्य कार्यकारी अधिकार (CEO) शुभम महेश्वरी से करें तो इसी अवधि में उनको 200.7 करोड़ रुपये का सालाना वेतन मिला।
स्लाइस के राजस्व में पिछले साल हुआ इजाफा
वित्त वर्ष 2023 में स्लाइस ने अपने व्यवसाय के संचालन से 847 करोड रुपये का राजस्व दर्ज किया था, जो वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 3 गुना अधिक था। कंपनी ने कुछ व्यावसायिक दिक्कतों के बावजूद अपने राजस्व में इस स्तर की बढ़त हासिल की थी। बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में अपने प्रमुख उत्पाद, प्रीपेड कार्ड पर घूमने वाली क्रेडिटलाइन को खत्म कर दिया था।
महेश्वरी के वेतन में हुई कटौती
वित्त वर्ष 2024 की पहली 3 तिमाहियों के लिए माहेश्वरी के मासिक वेतन में 49 प्रतिशत की गिरावट की गई है। कंपनी के संशोधित ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, उनका कुल वेतन अब घटाकर 77.5 करोड़ रुपये कर दिया गया। इस साल महिला यूनिकॉर्न संस्थापकों का औसत वेतन उनके पुरुष समकक्षों की तुलना में लगभग 44 प्रतिशत कम होकर 1 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 1.8 करोड़ रुपये था।