उबर ने शुरू की डल झील पर सेवा, अब घर बैठे बुक कर सकेंगे शिकारा सवारी
टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबर ने सोमवार से जल परिवहन सेवा भी शुरू कर दी है। इसकी मदद से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोग शिकारा सवारी का आनंद उठा सकेंगे। लोग उबर ऐप के जरिए शिकारा की सवारी करने के प्री-बुकिंग कर सकेंगे और श्रीनगर पहुंचकर इसका लाभ ले सकेंगे। इस तरह की सेवा पहली बार शुरू की गई है। 'उबर शिकारा' नाम की इस सेवा में यात्रा बीमा भी शामिल किया गया है।
12 घंटे पहले या 15 दिन पहले करानी होगी बुकिंग
शिकारा बुक करने के लिए पर्यटकों को 15 दिन पहले या कम से कम 12 घंटे पहले प्री-बुकिंग करनी होगी। यह सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच 1 घंटे की यात्रा के लिए होगी। प्रत्येक बुकिंग में अधिकतम 4 यात्री बैठ सकेंगे और शिकारा घाट नंबर 16 से रवाना होगी। किराया की दरें सरकार द्वारा विनियमित होंगी। इसमें बुकिंग के लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी और पूरा किराया सीधे शिकारा चालकों को दिया जाएगा।
कैसे बुक कर सकते हैं शिकारा?
उबर से शिकारा की सवारी बुक करने के लिए पहले ऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। इसके बाद इसमें शिकारा सेवा का विकल्प दिखेगा। अब इसमें घाट नंबर 16 को पिकअप केंद्र के लिए चुनना होगा और गंतव्य स्थान डालना होगा। इसके बाद उबर शिकारा के विकल्प को चुनना होगा। तारीख और समय को चुनकर बुक का विकल्प चुने और अपनी बुकिंग को फाइनल कर दें। बुकिंग को रद्द भी किया जा सकता है।
यूरोपीय शहरों में चल रही है यह सेवा
वेनिस जैसे यूरोपीय शहरों में ऐसी जल परिवहन सेवाओं के साथ राइड-हेलिंग ऐप चल रही है। यह एशिया में पहला ऐसा उद्यम है। शीतकालीन अवकाश के समय श्रीनगर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर यह ऐप लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।