
उबर ईट्स को खरीद सकती है जोमेटो, दोनों कंपनियोें में बातचीत जारी
क्या है खबर?
भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर में बड़ा सौदा होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जोमेटो उबर ईट्स का कारोबार खरीद सकती है।
यह सौदा 400 मिलियन डॉलर (लगभग 2,836 करोड़ रुपये) का होगा। खबरों के मुताबिक, इसे लेकर उबर और जोमेटो के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है।
हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
सौदे के तहत जोमेटो में निवेश करेगी उबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौदे के तहत उबर जोमेटो में 150-200 मिलियन (1,064 करोड़ से लेकर 1,418 करोड़ रुपये तक) का निवेश कर उसकी फूड डिलीवरी सर्विस में हिस्सेदारी खरीद सकती है।
सौदा
अमेजन के साथ सौदे की आई थी खबरें
उबर पिछले काफी समय से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस उबर ईट्स बेचने की योजना बना रही है।
जुलाई में खबरें आई थीं कि उबर अमेजन इंडिया को अपनी फूड डिलीवरी सर्विस बेच सकती है। तब कहा गया था कि अमेजन भारत में फूड डिलीवरी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए वह उबर ईट्स का अधिग्रहण कर सकती है।
हालांकि, यह सौदा अंतिम नहीं हुआ और अब नई खबरें आ रही हैं।
व्यापार
लागत घटाने पर काम कर रही है उबर
उबर ईट्स को जोमेटो को बेचे जाने की खबरें ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी लागत घटाने का प्रयास कर रही है।
पिछले साल उबर ने 6 बिलियन डॉलर में अपने दक्षिण पूर्व एशिया के बिजनेस को ग्रेब को बेचा था।
इस सौदे के तहत उबर को ग्रेब में 27.5 फीसदी की हिस्सेदारी और कंपनी के CEO को ग्रेब के बोर्ड में जगह मिली थी।
कंपनी ने पिछले एक साल में लगभग 1,200 कर्मचारियों की छंटनी की है।
फूड डिलीवरी सर्विस
स्विगी और जोमेटो को टक्कर नहीं दे पाई उबर ईट्स
भारत में फिलहाल स्विगी और जोमेटा फूड डिलीवरी सेक्टर में सबसे आगे है। स्विगी को नेस्पर और टेन्सेंट से फंडिंग मिली है जबकि स्कूयोइआ (Sequoia) ने जोमेटो को फंड दिया है।
स्विगी ने पिछले साल देशभर में रोजाना आठ लाख और जोमेटा ने 6.5 लाख ऑर्डर डिलीवर किए।
उबर टेक्नोलॉजी ने उबर ईट्स के जरिए फूड डिलीवरी क्षेत्र में कदम रखा था, लेकिन यह पहले से मौजूद कंपनियों को टक्कर देने में असफल रही।