ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण देश के 50,000 मोबाइल स्टोर्स पर लगा ताला, CAIT का आरोप
विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के अवैध तरीकों के कारण पिछले कुछ सालों में देश के करीब 50,000 से अधिक मोबाइल स्टोर्स पर ताला लग चुका है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, बैंकों और मोबाइल ब्रांडों के कैशबैक, बड़ी छूट, सस्ता मूल्य निर्धारण जैसी प्रतिस्पर्धा-विरोधी नियमों के कारण मोबाइल स्टोर बंद हुए। दुकानों के बंद होने के पीछे FDI के मानदंडों का उल्लंघन तथा GST चोरी भी बड़ा कारण रहा है।
CIAT ने सड़क पर उतरने की दी धमकी
CAIT ने आरोप लगाया कि कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पहले बड़े ब्रांडों से विशेष सौदों में मोबाइल हैंडसेट प्राप्त करते हैं और फिर इस स्टॉक के साथ ऑफलाइन बाजार में अस्थिरता बढ़ाते हैं। CAIT ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल से मिलने की योजना बना रहा है। व्यापक ई-कॉमर्स नीति की स्थापना सहित अन्य मांग पूरी नहीं होने पर CAIT ने सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी है।