तोशिबा ने की 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की गई नौकरी
तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली कई बड़ी कंपनियों ने पिछले साल के समान इस साल भी कर्मचारियों की छंटनी की है। टीवी बनाने वाली कंपनी तोशिबा ने जापान में अपने 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह कावासाकी में अपने कार्यालय को स्थानांतरित करेगी। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी को और अधिक कुशल बनाने की योजना का हिस्सा है।
कितने कर्मचारी की जाएगी नौकरी?
तोशिबा के 6 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकलने के फैसले के कारण कंपनी के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 4,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। हालांकि, छंटनी से किस विभाग पर अधिक असर पड़ेगा इस बारे में जानकारी नहीं है। कंपनी अपने कार्यालय को टोक्यो के मध्य से कावासाकी में स्थानांतरित करने की योजना बना रही, क्योंकि उसको उम्मीद है कि ये बदलाव कंपनी को अगले 2 वर्षों में अधिक लाभदायक बनने में मदद करेंगे।
इस साल टेक सेक्टर से इतने कर्मचारियों की गई नौकरी
इस साल छंटनी करने वाली कंपनियों में गूगल, अमेजन, सिस्को और मोजिला समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से मई के बीच दुनियाभर की लगभग 289 कंपनियों ने 83,700 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। ऐपल ने 614 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो महामारी शुरू होने के बाद से पहली बड़ी नौकरी में कटौती है।