साल 2019 की दुनिया की पाँच सबसे बेहतरीन और शक्तिशाली मोटरसाइकिल
सुपरबाइक्स भी सुपरकार के जैसे ही ख़तरनाक इंजन, शक्ति और बेंचमार्किंग परफॉरमेंस के साथ आती हैं। ये कुछ ही सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती हैं और तेज़ गति के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। केवल यही नहीं, कई बार ये करोड़ों की कीमत की कारों को भी हरा देती हैं। आज हम इनमें से कुछ बेहतरीन रैंक वाली सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ख़रीद सकते हैं।
MV Agusta F4 RR: कीमत लगभग 35 लाख रुपये
इटली के ऑटोमेकर MV Agusta वास्तव में तेज़ गति वाली मोटरसाइकिल बनाने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और F4 RR भी उन्ही में से एक है। हल्के क्रोमियम-मोलिब्डेनम की वजह से बाइक का वजन 190 किलोग्राम है, जबकि छह गियर वाले 988cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन 198bhp और 114Nm का टार्क पैदा करता है। इसकी वजह से बाइक का बैलेंस बेहतर है और 298 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुँचने की क्षमता है।
Suzuki Hayabusa: कीमत लगभग 14 लाख रुपये
पेरेग्रीन फ़ाल्कन के नाम पर Suzuki की Hayabusa दुनिया की सबसे तेज़ और बेहतरीन मोटरसाइकिलों में से एक है। यह एक 1340cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन चार सिलिंडर वाले इंजन द्वारा संचालित है, जो अधिकतम पॉवर 197bhp और उच्चतम टार्क 155Nm जेनरेट करता है। इस 6-स्पीड गियरबॉक्स वाली मोटरसाइकिल का वजन 266 किलोग्राम है। Hayabusa कुछ ही सेकेंड में 299 किमी प्रति घंटे की उच्च रफ़्तार तक पहुँचने की क्षमता रखती है।
Ducati Panigale V4: कीमत लगभग 21 लाख रुपये
Ducati Panigale एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसका नया V4 मॉडल ऑल-न्यू Desmosedici Stradale 1,103cc V4 इंजन के साथ आता है, जो 210bhp की पॉवर और 124Nm का टार्क जेनरेट करता है। अगर आप अधिक रफ़्तार के दीवाने हैं, तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए एकदम सही है। यह मोटरसाइकिल 300 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ आपके अनुभव को ख़ास बना देगी। यह Ducati की सबसे अच्छी मोटरसाइकिल में से एक है।
BMW S1000 RR: कीमत लगभग 18.5 लाख रुपये
अपनी कारों की तरह ही BMW की S1000 RR भी ड्राइविंग के दौरान आपको हर तरह के आनंद प्रदान करेगी। इस सुपरबाइक में 999cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन लगा हुआ है, जो 193bhp का उच्चतम पॉवर और 112Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक में त्वरित शिफ़्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी हैं, जो आपको 20 सेकेंड में शून्य से इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रतिबंधित 303 किमी प्रति घंटे की उच्च गति तक पहुँचने में मदद करते हैं।
Kawasaki Ninja H2R: कीमत लगभग 72 लाख रुपये
Kawasaki की प्रमुख मोटरसाइकिल Ninja H2R अब तक की सबसे तेज़ उत्पादन वाली मोटरसाइकिल है। वजन कम करने के लिए, स्पीड रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए, कॉर्बन फाइबर पंखों और काऊल्स के साथ एक एरोडायनमिक डिज़ाइन बनाया गया है। यह सुपरबाइक 988cc लिक्विड-कूल्ड सुपरचार्ज इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 310bhp की पॉवर और 165Nm का टार्क जेनरेट करता है। यही अद्भुत शक्ति Ninja H2R को ट्रैक के लिए बेहतरीन मोटरसाइकिल बनाती है।