टिंडर की पैरेंट कंपनी मैच ग्रुप करेगी अपने 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर की पैरेंट कंपनी मैच ग्रुप अपने 6 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मैच ग्रुप और बम्बल जैसे कई अन्य ऑनलाइन डेटिंग उद्योग कथित तौर पर यूजर्स वृद्धि में महामारी के बाद की मंदी के कारण दबाव में हैं। कथित तौर पर यह छंटनी एक्टिविस्ट निवेशकों द्वारा अपने डेटिंग ऐप्स पर लाइव-स्ट्रीमिंग सेवाओं को रोकने के दबाव के जवाब में की गई है।
यूजर्स की संख्या में गिरावट
टिंडर ने भुगतान करने वाले यूजर्स में निरंतर गिरावट देखी है, जिसने इन रणनीतिक परिवर्तनों को भी प्रेरित किया हो सकता है। नौकरी में कटौती और लाइव-स्ट्रीमिंग सेवाओं को बंद करने का निर्णय स्टारबोर्ड वैल्यू सहित सक्रिय निवेशकों के महत्वपूर्ण दबाव के बाद आया है। यह फैसला कंपनी द्वारा दूसरी तिमाही के राजस्व की रिपोर्ट करने के बावजूद लिया गया है। दूसरी तिमाही के दौरान, मैच ने राजस्व में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया।
वैश्विक स्तर पर जारी है छंटनी
इस साल के शुरुआत से ही दुनियाभर की कई बड़ी टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। वैश्विक स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्स के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई के बीच वैश्विक स्तर पर 380 कंपनियों ने लगभग 1.92 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है। इस साल मई महीने में 39 कंपनियों ने कुल 9,742 कर्मचारियों और अप्रैल में 50 कंपनियों में 21,473 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।